पटना(मसौढ़ी): 23 अप्रैल को आरा के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंतीपर (Babu Veer Kunwar Singh Birth Anniversary) बीजेपी धूमधाम से मनाने जा रही है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) में शामिल होंगे. जिसे लेकर बिहार के सभी जिलों में इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ऐसे में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे मसौढ़ी पहुंचे थे. उन्होंने कई इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को वीर कुंवर सिंह की जयंती में शामिल होने का निमंत्रण दिया.
ये भी पढ़ें:वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाएगी BJP, 75000 तिरंगों के साथ कार्यकर्ता करेंगे अमित शाह का स्वागत
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का मसौढ़ी में जनसंवाद:केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मसौढ़ी में सड़कों पर घूम- घूमकर लोगों से 23 अप्रैल को जगदीशपुर में होने वाली बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. साथ ही उन्होंने मसौढ़ी वासियों से भारी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि पूरे बिहार के मान सम्मान और शौर्य संस्कृति बचाने की मुहिम में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह में शामिल होकर इसका हिस्सा बने. वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भारत सरकार की तमाम स्वास्थ्य योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए लगातार सरकार तत्पर है. सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है. गांव से लेकर शहर तक स्वास्थ्य सुविधा की सेवा बेहतर हो सके जिसके लिए सरकार तत्पर है.