पटना:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बुधवार को पटना पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा प्रबंधन के 10 सूत्री फार्मूले पर मजबूती से काम किया जा रहा है. भारत आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा - आपदा प्रबंधन में अलग स्थान बना रहा है भारत - Home Minister
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के गृह मंत्री के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम काफी मजबूत हो गई है. एनडीआरएफ की उपलब्धि इतनी बढ़ गई है कि सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी बाढ़ नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ की टीम को भेजा जाने लगा है.
'एनडीआरएफ टीम को भेजा जाने लगा है विदेशों में'
साथ ही उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री के नेतृत्व में आज एनडीआरएफ की टीम काफी मजबूत हो गई है. एनडीआरएफ की उपलब्धि इतनी बढ़ गई है कि सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी बाढ़ नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ की टीम को भेजा जाने लगा है.
'आपदा प्रबंधन में मिलेगी कामयाबी'
मौके पर उन्होंने कहा कि बिम्सटेक की ओर से संयुक्त अभ्यास उड़ीसा के पुरी स्थित रामचंडी बीच पर किया गया है. निश्चित तौर पर यह संयुक्त अभ्यास पूरे दुनिया को बाढ़ के प्रकोप से बचाने में सफल होगी. आपदा की एक्सरसाइज से बिम्सटेक को बहुत बड़ी सफलता मिलेगी साथ ही आपदा प्रबंधन में भी कामयाबी मिलेगी.