केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पटना:आज केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है और इसको लेकर के बीजेपी अपने पुराने साथियों से मुलाकात कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं संभावित केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में चिराग को जगह मिल सकती है. बिहार में एनडीए के विस्तार को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच 45 मिनट तक चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics : चिराग को चाहती है, चाचा से गठबंधन है.. आखिर क्यों पशोपेश में BJP, समझिए समीकरण
चिराग से मिले नित्यानंद राय: नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से मुलाकात के बाद कहा कि यह मेरा पुराना घर है. इस गांव में मेरा संबंध बहुत पुराना है और यह रिश्ता भी और अटूट है, हमेशा रिश्ता रहेगा. नित्यानंद राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जब हमारी मुलाकात हुई है तो अच्छी बात हुई है.
चिराग के साथ आने पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?:भाजपा और रामविलास ने देश को अपनी सेवा से खुश रखने का काम किया है. चिराग से हमारी बात कभी बिगड़ी नहीं थी कि बनने को लेकर बात उठ रही है. क्या पसंद हमेशा से साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे.
महागठबंधन पर बोला तीखा हमला:नित्यानंद राय महागठबंधन की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन प्रधानमंत्री के कार्य से घबरा चुका है. गठबंधन में घबराहट के कारण आपसी टकराव हो रहा है. विपक्षी नेता एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा.
"देश की जनता प्रधानमंत्री के लिए एकजुट हो चुकी है. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से विजयी होंगे. जहां तक लालू यादव की चुनौती की बात है तो लोकतंत्र में जनता की शक्ति होती है. भ्रष्टाचारी अपराधीकरण को बढ़ावा देने वाले को जनता पसंद नहीं करती है. विपक्षी दल सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए एकजुट है जनता के लिए कोई एकजुटता नहीं है"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
तेजस्वी पर नित्यानंद राय का तंज:नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं और इसके बावजूद वह विदेश घूम रहे हैं. भ्रष्टाचार और अपराध करने वालों पर कानून अगर कार्रवाई कर रहा है तो उसमें गलत क्या है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डरे-सहमे हुए हैं, इसलिए वह लगातार अपने विधायक और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं. तेजस्वी की नाकामियों के कारण उन्हें खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए.