पटना:रविवार सुबह नित्यानंद राय ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है. आरएलजेडी अध्यक्ष के आवास पर जाकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने उनसे भेंट की. खुद कुशवाहा ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने 'एक्स' अकाउंट से साझा की है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ सुबह की चाय पर गपशप हुआ.
उपेंद्र कुशवाहा ने तस्वीर साझा कर क्या लिखा?: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज सुबह-सुबह मेरे पटना आवास पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय जी के साथ चाय पर खूब गपशप हुआ.'
जेडीयू में कुशवाहा की वापसी की चर्चा:दरअसल, पिछले कुछ समय से इस बाच की चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड में वापसी कर सकते हैं. राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों कुशवाहा ने वीडियो कॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात भी की. जहां दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई. सीएम ने उन्हें वापस आने को कहा, जिस पर कुशवाहा ने भी सकारात्मक संकेत दिए.
राजनीतिक उत्तराधिकारी बनना चाहते थे कुशवाहा:2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी आरएलजेपी का जेडीयू में विलय करा दिया था. नीतीश कुमार ने उनको पहले जेडीयू संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था, फिर राज्यपाल कोटे से विधान परिषद भेजा. हालांकि आरजेडी से गठबंधन और तेजस्वी यादव को अघोषित उत्तराधिकारी बताने के बाद कुशवाहा की नाराजगी बढ़ती गई और फिर उन्होंने जेडीयू छोड़कर आरएलजेडी नाम की नई पार्टी बना ली. अभी वह एनडीए में हैं.