पटना: महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो चुका है. पथ निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार को अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू करने के लिए पत्र लिखा है. इसकी जानकारी पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने दी है. 31 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पुल का उद्घाटन करेंगे.
महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के शुरू करने की तिथि अब तक 6 बार फेल हो चुकी है. लेकिन पथ निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अमृतलाल मीणा ने टेलीफोन से इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में केंद्र से शुरू करने का आग्रह किया गया है. पश्चिमी लेन के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. जाम से भी मुक्ति मिलेगा. उत्तर बिहार की ओर व्यवसायिक वाहनों को आने जाने में भी मदद मिलेगी. अब ये पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. केंद्र सरकार को इसकी शुरुआत के लिए करने के लिए पत्र भेजा गया है.
- राजधानी को उत्तर बिहार से जोड़ने के लिए 1969 में महात्मा गांधी सेतु की नींव रखी गई थी
- 1972 से सेतु बनाने का काम शुरू हुआ.1982 में इंदिरा गांधी ने इसकी एक लेन की शुरुआत की थी
- 1987 में गांधी सेतु का दूसरा लेन भी शुरू हुआ
- 100 साल चलने का दावा किया गया था लेकिन 1991 से ही मरम्मत को लेकर इस पर चर्चा शुरू हो गई
- 2014 में केंद्र और राज्य सरकार ने इसकी जीर्णोद्धार करने का फैसला लिया
- सुपरस्ट्रक्चर को चेंज कर स्टील का स्ट्रक्चर लगाने का निर्णय लिया गया
- जीर्णोद्धार का कार्य 2017 से शुरू हुआ
- दोनों लाइन का काम 22 माह में होना था और इस पर 14 सौ करोड़ की राशि लगभग खर्च अनुमानित थे
- अब पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के अनुसार जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो गया है और उद्घाटन की तैयारी हो रही है
- 31 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पुल का उद्घाटन करेंगे