पटनाः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं उर्वरकमंत्री मनसुख मंडाविया (Union Minister Mansukh Mandaviya Arrived Patna) दो दिवसीय दौरे पर आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. जहां बीजेपीप्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल(State President Sanjay Jaiswal), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित बीजेपी के कई नेताओं ने उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्रीमनसुख मंडावियास्वास्थ्य और उर्वरक विभाग से जुड़े हुए कई कार्यक्रम में भाग लेंगे. अपने इस बिहार दौरे के दौरान वो वैशाली, रक्सौल और बरौनी जाएंगे. साथ ही पटना एम्स का भी जायजा लेंगे.
ये भी पढ़ेंःबिहार विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का निर्माण कार्य अंतिम दौर में, आज CM नीतीश कुमार करेंगे निरीक्षण
बिहार दौरे पर मनसुख मंडाविया: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया आज वैशाली में नाइपर के कार्यक्रम में भाग लेंगे. आज ही वो बरौनी में नैनो खाद कारखाना का शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही रक्सौल में भी उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेना है. जहां नेपाल के मंत्री से भी उनकी मुलाकात होगी और वहां पर हरी सब्जी के संरक्षण को लेकर जो निकाय है, उसका भी वह उद्घाटन करेंगे. वहीं, 5 जून को पटना में सीजीएचएस के नए भवन का उद्घाटन के साथ-साथ पटना एम्स का भी जायजा लेंगे.