बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दुनिया भर के सिखों ने वीर बाल दिवस मनाने के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद', शहादत दिवस पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी - Bihar News

Union Minister Hardeep Puri In Patna: वीर बाद दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पटना गुरुद्वारा पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के लिए आभार जताया. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 3:11 PM IST

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

पटनाःपूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. इसको लेकर दुनियाभर के सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. इसी कड़ी में पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस मनाना और साहिबजादों की शहादत को याद करना भारत का एक महत्वपूर्ण कदम है. इस मौके पर पटना आना और पटना साहिब गुरुद्वारा में मथा टेकना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

"माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत प्रकाश की गति में है. दुनिया में हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है. बहुत जल्द ही तीसरे स्थान पर होगी. ऐसे मौके पर वीर बाल दिवस मनाना और साहिबजादों की शहादत को याद करना भारत का एक महत्वपूर्ण कदम है. मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे पटना साहिब गुरुद्वारा में मथा टेकने का मौका मिला है. अपने भाईयों और सिख समुदाय से चर्चा करने का मौका मिला है."-हरदीप पुरी, केंद्रीय मंत्री

पटना में मन रहा वीर बाल दिवसः दरअसल, मंगलवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी पटना एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कहा था कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्र की शहादत दिवस के अवसर पर वीर बाल दिवस मनाया जाएगा. आज 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पटना गुरुद्वारा में मनाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कीः हरदीप पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है. भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में पांचवें नंबर पर है. हमें अपने अर्थव्यवस्था को और मजबूत कर आगे बढ़ाना है. जिस संकल्प के साथ नरेंद्र मोदी देश में सरकार को चला रहे हैं, उस संकल्प को और मजबूत करना हमारा उद्देश्य है. उसी को लेकर हमलोग काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details