बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अब मेंढक भी घोड़े की तरह नाल ठुकवाने चले', सीएम नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने पर गिरिराज सिंह का हमला

CM Nitish Varanasi Rally Cancelled: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 24 दिसंबर को बनारस में होने वाली रैली स्थगित किए जाने पर बीजेपी हमलावर है. गिरिराज सिंह ने कहा कि रैली में भीड़ जुटती नहीं इसलिए रद्द कर दिया गया. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के लिए कहावत भरे लहजे में कहा चले हैं घोड़ा के साथ-साथ मेंढक भी नाल ठुकवाने के लिए.

सीएम नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने पर गिरिराज सिंह
सीएम नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने पर गिरिराज सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 1:58 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

पटना: एक तरफ जनता दल यूनाइटेड का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के बनारस में नीतीश की रैली को रोकने के लिए साजिश रची गई और जगह मुहैया नहीं करायी गई जिसके कारण फिलहाल रैली को स्थगित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के जदयू प्रभारी श्रवण कुमार ने जल्द ही रैली की नई तारीख के ऐलान करने की बात भी कही है. लेकिन रैली स्थगित होने पर बीजेपीतंज कस रही है.

'मेंढक अब पैर में नाल ठुकवाने चले हैं'- गिरिराज सिंह: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनता दल यूनाइटेड पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जदयू को बनारस में आदमी तो मिलता ही नहीं इसीलिए रैली को रद्द किया गया. उन्होंने कहा कि मेंढक अब घोड़े की तरह पैर में नाल ठोकवाने चले हैं. ऐसा होगा क्या? गांव की कहावत है कि रोने का मन हुआ तो बहाना बनाया आंख में गई धूल, यही हाल जदयू का है.

"ये लोग दोहरे मापदंड वाले आदमी हैं. एक तरफ अडाणी का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ न्योता देकर बिहार बुलाते हैं. इन्हे पता होना चाहिए कि राजस्थान में हजारों करोड़ का उद्योग कांग्रेस राज के अडाणी ने लगाया था. सिर्फ दिखावे के लिए ये लोग टूल किट का उपयोग कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं लेकिन जनता देख रही है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'भ्रष्टाचार से बचने के लिए साथ आने का नाटक':वहीं इंडिया गठबंधन के बैठक पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि सभी राज्यों के ये लोग अलग-अलग चुनाव लड़े हैं. क्या हाल हुआ और जनता ने इनके साथ क्या किया, उन्हें याद रखना चाहिए. कुछ नहीं ये लोग सिर्फ दिखावे के लिए ऐसा कर रहे हैं. सभी का उद्देश्य जो भ्रष्टाचार इन लोगों ने किया है उससे बचना है. इसीलिए साथ आने का नाटक कर रहे हैं. लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है.

संसद सुरक्षा में चूक पर गिरिराज सिंह:वहीं गिरिराज सिंह ने संसद में हुई घटना को लेकर भी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि टूल किट का इस्तेमाल कर इस तरह की घटना विपक्ष में बैठी हुई पार्टियों करवाती हैं, लेकिन इसका भंडाफोड़ बहुत जल्द होगा. किसान आंदोलन में भी टूल किट का प्रयोग हुआ था. आप देखते रहिए सामने क्या आएगा वह आपको दिखेगा. जल्दी इस घटना का पर्दाफाश होने वाला है. हमें लगता है कि मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है.

इसे भी पढ़ें-

नीतीश कुमार की प्रस्तावित वाराणसी रैली स्थगित, जेडीयू के यूपी प्रभारी ने बताई ये वजह

'नीतीश के पास दो दांत 'खाने के और दिखाने के और' अदानी ग्रुप के 8700 करोड़ निवेश की बात पर BJP का तंज

'BJP वालों को ठंड में भी छूट रहा पसीना' CM नीतीश की वाराणसी रैली को लेकर मंत्री जमा खान ने कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details