नई दिल्ली/पटना : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी ने 23 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. आज उन्होंने फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.
3 मई तक पूरे देश में रहेगा लॉकडाउन
पीएम मोदी ने आज ऐलान किया है कि 3 मई तक पूरा देश लॉकडाउन रहेगा. वहीं, 15 अप्रैल को केंद्र सरकार नई गाइडलाइन भी जारी करेगी. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं मिलेंगे. वहां 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि छूट के बाद पहला केस मिलते ही फिर से उस इलाके में पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया जाएगा.