बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मल्लिकार्जुन खड़गे के चश्मा का लेंस खराब इसलिए..' गिरिराज सिंह ने विदेश नीति के बयान पर दिया जवाब - गिरिराज सिंह

Giriraj Singh On Mallikarjun Kharge: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर विदेश नीति को लेकर हमला बोला. कहा कि खड़गे जी के चश्मा का लेंस खराब हो गया है. इसलिए वे न ही बात करें तो अच्छा है. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 4:42 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसरायः कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का विदेश नीति वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने इस दौरान कफी भला बुरा कहा. कहा कि अपने 10 साल की विदेश नीति को देखें और चिंतन करें. मोदी की विदेश नीति आपकी समझ से बाहर है. गिरिराज सिंह बुधवार को बेगूसराय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

'चश्मे का लेंस ठीक नहीं': गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि खड़गे जी को मोदी की विदेश नीति समझ में नहीं आएगी, क्योंकि उनकी चश्मे का लेंस ठीक नहीं है. गिरिराज सिंह ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर भारत की विदेश नीति देखना हो तो कनाडा के प्रेसिडेंट टूडो से पूछ लें कि विदेश नीति क्या है. केंद्रीय मंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्द का हवाला देते हुए कहा कि वहां से 50 हजार लोगों को निकाला गया, इसमें पाकिस्तान के लोग शामिल थे. यह अच्छी विदेश नीति से ही हो सकती है.

"खड़गे साहब को मोदी की विदेश नीति समझ नहीं आएगी, क्योंकि उनके चश्मा का लेंस ठीक नहीं है. कनाडा के राष्ट्रपति से पूछ लें कि विदेश नीति क्या है? रूस-यूक्रेन का युद्ध हो रहा था. सीज फायर के बाद 50 हजार से ज्यादा बच्चे को वहां से निकाला गया, जिसमें पाकिस्तान के भी थे. विदेश नीति देखना हो तो जी20 में देखें कि कैसे मोदी जी ने अफ्रीका देश को शामिल करवाया. सारा देश हाथ मिलाने के लिए तैयार है. अब तक चाइना भी तारीफ करने लगा है. ज्ञान देने से बेहतर है अपने 10 साल की विदेश नीति पर चिंतन करें."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या है मामलाः दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने मालदीव मामले पर कहा कि मोदी की विदेश नीति ठीक नहीं है. इसी वजह से आज मालदीप में इनका विरोध हो रहा है. खड़गे ने कहा कि मोदी जी अपने मन से विदेश नीति पर काम कर रहे हैं. कभी किसी देश को गले लगाते हैं तो कभी पटकनी देते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्ष्यदीप यात्रा पर थे. उनकी कुछ तस्वीर सामने आयी. इसपर मालदीव के नेता भारत में पर्यटक क्षेत्र को बढ़ावा देने के मामले पर गलत टिप्पणी की. इसके बाद मालदीव का विरोध होने लगा है. लोग मालदीव का बायकॉट भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः

मालदीव मुद्दे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- पीएम मोदी हर चीज को निजी तौर पर ले रहे

भारत ने सबक सिखाया तो ढीले पढ़े मालदीव के तेवर, चीन के आगे मुइज्जू ने लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details