बेगूसरायः कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का विदेश नीति वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने इस दौरान कफी भला बुरा कहा. कहा कि अपने 10 साल की विदेश नीति को देखें और चिंतन करें. मोदी की विदेश नीति आपकी समझ से बाहर है. गिरिराज सिंह बुधवार को बेगूसराय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
'चश्मे का लेंस ठीक नहीं': गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि खड़गे जी को मोदी की विदेश नीति समझ में नहीं आएगी, क्योंकि उनकी चश्मे का लेंस ठीक नहीं है. गिरिराज सिंह ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर भारत की विदेश नीति देखना हो तो कनाडा के प्रेसिडेंट टूडो से पूछ लें कि विदेश नीति क्या है. केंद्रीय मंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्द का हवाला देते हुए कहा कि वहां से 50 हजार लोगों को निकाला गया, इसमें पाकिस्तान के लोग शामिल थे. यह अच्छी विदेश नीति से ही हो सकती है.
"खड़गे साहब को मोदी की विदेश नीति समझ नहीं आएगी, क्योंकि उनके चश्मा का लेंस ठीक नहीं है. कनाडा के राष्ट्रपति से पूछ लें कि विदेश नीति क्या है? रूस-यूक्रेन का युद्ध हो रहा था. सीज फायर के बाद 50 हजार से ज्यादा बच्चे को वहां से निकाला गया, जिसमें पाकिस्तान के भी थे. विदेश नीति देखना हो तो जी20 में देखें कि कैसे मोदी जी ने अफ्रीका देश को शामिल करवाया. सारा देश हाथ मिलाने के लिए तैयार है. अब तक चाइना भी तारीफ करने लगा है. ज्ञान देने से बेहतर है अपने 10 साल की विदेश नीति पर चिंतन करें."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री