बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देते हुए छलक पड़े केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की आंखों से आंसू - ETV Bharat Bihar News

लता मंगेशकर के निधन के बाद पटना भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने नम आंखों से स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि अर्पित की. पढ़िये पूरी खबर.

भाजपा दफ्तर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लता मंगेशकर को अर्पित की श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 6, 2022, 5:42 PM IST

पटना:स्वर कोकिला लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रहीं (Lata Mangeshkar Passed Away) . मुंबई में 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. लता मंगेशकर की निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि (Union Minister Giriraj Singh Pays Tribute To Lata Mangeshkar) देते हुए अपने आंसू को नहीं रोक पाए. उन्होंने लता मंगेशकर के निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया है.

ये भी पढ़ें-लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख

देश की आन बान और शान कही जाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके निधन से देश सहित बिहार में में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी. पटना में भाजपा दफ्तर में बीजेपी नेताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लता मंगेशकर के गीत देश को एक सूत्र में बांधते हैं. जब वह गाती थीं तो राष्ट्रीयता का भाव जगता था. उनका बसंत-पंचमी के दिन हमारे बीच से चला जाना दुखद है. लता मंगेशकर हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान थीं. उनकी आवाज हम सबों के बीच हमेशा रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details