गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'समय से पहले लोकसभा चुनाव होगा कौन जानता है.'. गिरिराज ने सीएम नीतीश पर तंज कसा और कहा कि लगता है कि सीएम नीतीश कुमार भविष्य वक्ता हो गए हैं. जबकि उनसे खुद बिहार नहीं संभल पा रहा है. नीतीश पहले बिहार संभालें, इधर-उधर की बात न करें.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'कब चुनउआ होगा ई कोई जानता है जी?'.. नीतीश कुमार ने कह दी बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का नीतीश पर निशाना: जब उनसे पूछा गया कि मध्य प्रदेश के एक नेता कहते हैं कि पीएम आ जाएं या उनका कोई भी, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती है. इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ-साफ कहा कि ''समय आने पर ऐसे लोगों को जवाब जनता देगी.'' साथ ही विपक्षी दल की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि ''देखिए आगे-आगे क्या होता है. अभी से ही क्या शुरू हो गया है, ऐसे बैठक करें. गठबंधन बनाने का अधिकार सभी को है.''
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नीतीश ने क्या दिया था बयान ?: बता दें की सीएम नीतीश ने बुधवार को सड़क बनवाने की बात के दौरान ही लोकसभा चुनाव समय से पहले होने का बयान दिया था. तभी उन्होने कहा था कि "जहां 100 की भी आबादी है वहां भी सड़क बनवा दीजिए ताकि लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हो. 2024 से पहले ही काम को पूरा करने का काम करें. जितना जल्दी काम हो जाएगा, उतना अच्छा है. कब चुनाव हो जाएगा, कोई जानता है जी.''