बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शूटआउट कांड (Begusarai Firing case) को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां इसे जातीय और अल्पसंख्यक को निशाना बनाने की बात कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार को टेरेराइज करने की साजिश करार दिया हैं. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि बिहार पुलिस ने की है. ऐसे वक्त से पहले गिरिराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया हैं. इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि बेगूसराय कांड आतंकी हमला है. इस हमले में शामिल लोगों और उनके नाम को बिहार सरकार छुपाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह बोले- बेगूसराय में हुई आतंकी घटना, CBI या NIA करे जांच
गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों में आक्रोश हैं. आखिर नाम छुपाने की वजह क्या हो सकती है? गिरिराज सिंह ने जोरदार शब्दों में कहा है कि पुलिस घटना में हिन्दू का नाम ले रही हैं और असली नाम छिपा रही हैं. असली अपराधी को छिपाने का काम किया जा रहा है.