नई दिल्ली/पटना:केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि क्लाइमेट रेसिलिएंस इन्फॉर्मेशन सिस्टम एंड प्लानिंग (Climate Resilience Information System and Planning) टूल मनरेगा की ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन सिस्टम (GIS) आधारित योजना जलवायु की जानकारी को जोड़ने में मदद करेगी. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस टूल (CRISP-M) से ग्रामीण समुदायों के लिए जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नई संभावनाएं एवं अवसर के द्वार खुल जाएंगे.
यह भी पढ़ें-बिहार में 18 अक्टूबर से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का महासर्वे
CRISP-M टूल को ब्रिटिश सरकार, भारत के केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और अंतरिक्ष मंत्रालय ने मिलकर तैयार किया है. गिरिराज सिंह ने CRISP-M टूल को लॉन्च किया. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रिटेन की सरकार में साउथ एशिया कॉमनवेल्थ मामलों के मंत्री तारिक अहमद भी मौजूद थे. गिरिराज सिंह ने कहा, 'इस टूल का उपयोग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 7 राज्यों (बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में किया जा रहा है. जहां विदेशी राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय, ब्रिटिश सरकार और ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार संयुक्त रूप से जलवायु लचीलापन की दिशा में काम कर रहे हैं.'