बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Giriraj Singh ने कहा- 'नीतीश कुमार कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहे हैं.. बिहार के युवक लाठी खा रहे हैं'

बिहार में नई शिक्षक नियमावली की स्वीकृति मिलने के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है. अभ्यर्थियों के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी सरकार की इस नीति का विरोध कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चे लाठी खा रहे है और सीएम प्रधानमंत्री बनने के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Apr 13, 2023, 4:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. नई शिक्षक नियमावली को लेकर कहा कि बिहार में नौकरी की बात करने वाली सरकार की स्थिति क्या है, यह जगजाहिर है. बेचारे नीतीश कुमार के कारण अभ्यर्थियों को लाठी खानी पड़ रही है. उन्होंने कहावत के साथ कहा कि, 'रोम जल रहा है, नीरो बंसी बजा रहा है.' नीतीश बाबू प्रधानमंत्री के लिए कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहे हैं और बिहार के बच्चे लाठियां खा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Mission 2024: 'नीतीश की राजनीतिक दुर्गति अभी बाकी है.. ये व्याकुल भारत के लोग'- गिरिराज सिंह

बच्चे खा रहे लाठियां: बिहार सरकार के नई शिक्षक नियामवाली पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि की नौकरी खत्म कर दी गई. अब तो शिक्षकों को उन्हें नए सिरे से फिर से एग्जामिनेशन के लिए तैयार होना पड़ेगा. यह नीतीश कुमार की रोजगार नीति है. वहीं नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का सीट खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि 132 दिए जलाएं. दिया जलाने वाला प्राइम मिनिस्टर बनने का ख्वाब देख रहा है. अब ऐसे में 132 प्राइम मिनिस्टर का सीट कहां से आएगा.

"पीएम बनने के लिए कुछ लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. घर-घर जाकर दरवाजा खटखटा कर चाय पीने के लिए घूम रहे हैं. लेकिन 2024 में किसी तरह की वैकेंसी नहीं है. देश की जनता ने पीएम का दरवाजा बंद कर दिया है. आज मोदी के कारण देश का मान सम्मान विदेश में बढ़ा है. शिक्षक सड़क पर हैं. उनको वादा किया गया था लेकिन उनको कुछ नहीं मिला है. इस पर कोई जवाब नहीं और कोई ध्यान नहीं है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details