बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले गिरिराज सिंह- 'भारत का विकास देखने के लिए ममता बनर्जी को चश्मा बदलना होगा, पता चल जाएगा'

एनडीए सरकार के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों के शासन के दौरान देश में काफी विकास के कार्य हुए हैं. ममता बनर्जी को अगर विकास नहीं दिखता है तो अपना चश्मा बदलना होगा. ये बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Giriraj Singh Attack On Mamata Banerjee
Giriraj Singh Attack On Mamata Banerjee

By

Published : May 31, 2022, 6:36 PM IST

पटना:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला जारी है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए विकास को लेकर सवाल उठाया था. इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh Attack On Mamata Banerjee) ने दीदी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्हें विकास नहीं दिखता है वो चश्मा पहन लें तो दिखेगा.

पढ़ें- आखिर गिरिराज सिंह को इतना गुस्सा क्यों आता है.. ?

ममता पर गिरिराज का हमला: बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी नीत सरकार को मिलावटी करार दिया था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नोटबंदी जैसे फैसलों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था का गलत प्रबंधन कर रही है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया था. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम को गाली देते देते लोग विदेश में जाकर भारत को भी गाली देने लगते हैं. भारत का विकास हो रहा है.

"समर्थ भारत, विज्ञान युक्त भारत, बढ़ता हुआ भारत जिनको नहीं दिखाई देता है वो मोदी को गाली गाली देते देते विदेश जाकर भारत को गाली देने लगते हैं. ममता बनर्जी को चश्मा बदलना होगा, पता चल जाएगा."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गरीब कल्याण सम्मेलन में हुए शामिल:केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को देशभर के 1500 जगह पर गरीब कल्याण सम्मेलन ( Garib Kalyan Sammelan) का आयोजन किया गया और सभी साइट वर्चुअल (PM Modi Talk To Banka People) माध्यम से जुड़े रहे. इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से संबोधित किया और बिहार में भी विभिन्न जगहों पर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पटना के ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरसीपी सिंह की मौजूदगी में लोगों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना.

बोले गिरिराज- '8 साल में हुआ देश का विकास': वही कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार के केंद्र में विगत 8 वर्षों के शासन के दौरान देश में काफी विकास के कार्य हुए हैं और गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं सीधे गरीबों तक आसानी से उपलब्ध हो पाई है. इस सरकार में बजट का आकार भी बड़ा है. पहले मनरेगा के लिए दो लाख करोड़ का फंड होता था जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख करोड़ से अधिक का कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःगिरिराज सिंह बोले, यही समय है कि पूरे देश में NRC लागू हो

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details