पटनाः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दावों का दौर जारी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यूपी चुनाव में जीत का दावा किया (Union Minister Ashwini Choubey on UP Assembly Elections) है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सूरज का पूरब से उगना तय है, वैसे ही यूपी में योगी की सरकार (BJP Claim Victory In UP) बनना तय है. यूपी की जनता सीएम योगी के साथ है और उन्होंने मन बना लिया है कि विकास करने वाली योगी सरकार को ही फिर से जिताएंगे. अब जनता जंगलराज नहीं चाहती है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर भी तीखे वार किए.
यह भी पढ़ें- अश्विनी चौबे का दावा- यूपी में फिर से बनेगी योगी की सरकार, 300 से ज्यादा सीटों पर होगी BJP की जीत
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना है. उससे पहले सभी दल के नेता जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा की ओर से भी मोदी और योगी के बल पर जीत के दावे किए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सूरज का पूरब में उगना जितना निश्चित है, उतना ही निश्चित यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनना है. गिरिराज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन है और वहां की जनता फिर से जंगलराज नहीं चाहती है. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कानून का शासन कायम किया है.