पटना/रामगढ़:केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने सोमवार को देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना की. केंद्रीय मंत्री ने विश्व कल्याण के लिए मंगलकामना की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है. मां से यही प्रार्थना है कि इस महामारी का प्रकोप कम करें. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना भी साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल हो रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा और झारखंड सरकार के दो साल में ही उस पर कई आरोप लग चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिहाद की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-अब बक्सर में भी रुकेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि राष्ट्रपति शासन लग सकता है या नहीं, मैं तो जनता हूं कि झारखंड बिहार का सगा भाई है. चाहता हूं कि झारखंड आगे तरक्की करे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड सरकार को इतनी धनराशि दी है कि शायद ही कभी इतनी धनराशि झारखंड को केंद्र सरकार की ओर से मिली हो.