पटना: रविवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. लेकिन माननीयों की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है.
''प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, जो विकास चाहती है और दूसरी तरफ डबल युवराज हैं जो विनाश चाहते हैं. जो बिहार का सत्यानाश करना चाहते हैं. उनके पुराने रिकॉर्ड देखिए 'जंगलराज' में उन्होंने क्या किया था. और अब बिहार जंगलराज वापस बनाना नहीं चाहता है. हमें बिहार का विकास करना है. और एनडीए ही बिहार का विकास कर सकता है. ये दो युवराज यमराज के घर चले जाएंगे''.-केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल क्या कहा था प्रधानमंत्री ने
पीएम मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में एक तरफ ‘डबल इंजन’ की सरकार है तो दूसरी तरफ ‘डबल-डबल युवराज’ हैं और जो हाल उत्तर प्रदेश चुनाव में ‘डबल-डबल युवराज’ का हुआ, वही बिहार में भी होगा.
प्रधानमंत्री के इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रतिक्रिया दे रहे थे. औऱ शब्दों की मर्यादा भूल बैठे. अश्विनी चौबे पहले से ही विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. आज फिर से उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर राहुल और तेजस्वी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है.