बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: 'बागेश्वर बाबा को रोकोगे तो आंधी में नेपाल के खाड़ी में चले जाएंगे' अश्वनी चौबे बोले-'बाबा हनुमान के भक्त हैं' - Protest against Bageshwar Baba program in Patna

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे पटना में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम नहीं होने देन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री को रोकोगे तो आंधी में नेपाल के खाड़ी में चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में उनका स्वागत है. ऐसे कर्मशील युवा ऐसे सनातनी को बिहार की एक एक जनता उनके स्वागत के लिए राह देख रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे
सहरसा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

By

Published : May 5, 2023, 10:56 PM IST

सहरसा में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे बोले-धीरेंद्र शास्त्री हनुमान के भक्त हैं

सहरसा: बिहार मेंबागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ (Protest against Bageshwar Baba program in Patna ) है. बागेश्वर बाबा 13 से 17 मई के बीच हनुमंत कथा होना है. उनके आगमन को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सरहसा में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री को रोकोगे तो आंधी में नेपाल के खाड़ी में चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हनुमान के भक्त हैं. एक ऐसी चमत्कारी उनमें है तो हनुमान की शक्ति है.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: 'कोई.. लाल नहीं है जो बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को रोक दे'.. बोले गिरिराज सिंह

बिहार की जनता राह देख रही है:उन्होंने कहा की बाबा धीरेंद्र शास्त्री बाबा सनातन संस्कृती का उन्होंने संकल्प लिया है. वो सनातन का और संस्कृति का प्रचार कर रहे हैं. लोगों का दिशा और लोगों की दशा देश का कैसे अच्छा हो, सनातन संस्कृति का विकास कैसे हो, इसी उद्देश्य को लेकर वो बिहार आ रहे हैं. बिहार में उनका स्वागत है. ऐसे कर्मशील युवा ऐसे सनातनी को बिहार की एक एक जनता उनके स्वागत के लिए राह देख रही है. निश्चित रूप से ये स्वागत योग्य कदम होगा.

"धीरेंद्र शास्त्री हनुमान के भक्त हैं. एक ऐसी चमत्कार उनमें है जो हनुमान की शक्ति है. बाबा सनातन संस्कृती का उन्होंने संकल्प लिया है. वो सनातन का और संस्कृति का प्रचार कर रहे हैं. इसी उद्देश्य को लेकर वो बिहार आ रहे हैं. बिहार में उनका स्वागत है."-अश्वनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

13-17 मई तक होगा कार्यक्रम:उन्होंने कहा कि बिहार उनका हनुमंत कथा होगा. किसी में ताकत नहीं है उन्हें बिहार में नहीं आने देंगे. कोई उनका रास्ता रोकोगे तो वह आंधी हैं और उस आंधी में सब उड़ जाएंगे. बिहार किसी का बपौती नहीं है जो आने नहीं देंगे. पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत पाली मठ में आगामी 13 मई से लेकर 17 मई तक श्री हनुमत कथा का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें कथावाचक के रूप में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे. जिसकी तैयारी आयोजन कर्ता और स्थानीय प्रशासन के तरफ से शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details