पटना:केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.
दो कार्यक्रमों में लेंगे भाग
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सबसे पहले रेडियो स्टेशन स्थित मुक्ताकाश मंच में यूथ एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वो बिहार के युवाओं से मुखातिब होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे केंद्रीय मंत्री बापू सभागार में चल रहे ऑक्टिव 2019 में भी भाग लेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
रविशंकर प्रसाद पहुंचे पटना युवाओं से होंगे मुखातिब
केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर यूथ एक्सपो कार्यक्रम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बिहार के विभिन्न जिलों से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के लिए चल रही केंद्रीय योजना के बारे में भी बताया जाएगा.
कलाकारों को करेंगे पुरस्कृत
वहीं, उत्तर पूर्व भारत के कलाकारों द्वारा ऑक्ट 2019 का भी आयोजन किया गया है. इसमें भी शाम को केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए हुए कलाकारों को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पुरस्कृत करेंगे.