बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने PMCH और NMCH का किया दौरा, 400 PPE किट का दिया अनुदान - कोरोना महामारी

रविशंकर प्रसाद ने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग इलाज जारी रख बीमारी को नियंत्रण में रखें. वहीं सरकार का काम व्यवस्था और इंतजाम करना है, जो वह बखूबी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी पर हम एकजुटता से ही विजय पा सकते हैं.

पटना
पटना

By

Published : Aug 13, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 5:38 PM IST

पटना : राजधानी पटना में कोरोना महामारी का प्रसार लगातार जारी है. इसी बीच पटना साहिब सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कोविड अस्पताल एनएमसीएच और पीएमसीएच का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक कर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विशेष बातचीत की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चिकित्सा स्टॉफों की कमी जल्द की जाएगी दूर'
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों ने निर्भिक होकर अपनी अनवरत सेवा दी है. वहीं अस्पताल में शव वाहन और शवों को डिस्पोजल करने की पुख्ता तैयारी भी कर ली गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टॉफ की कमी को अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक कर जल्द ही दूर कर दिया जायेगा.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का स्वागत करते अस्पताल प्रबंधन के लोग

'एकजुटता से कोरोना पर मिलेगी विजय'
मौके पर रविशंकर प्रसाद ने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग इलाज जारी रख बीमारी को नियंत्रण में रखें. वहीं सरकार का काम व्यवस्था और इंतजाम करना है. जो वह बखूबी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी पर हम एकजुटता से ही विजय पा सकते हैं.

अस्पताल प्रबंधन से बात करते रविशंकर प्रसाद

मरीजों के बेड पर कालबेल लगाने को लेकर चर्चा
पटना मेडिकल अस्पताल जाकर रविशंकर प्रसाद ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल भी जाना. साथ ही मरीजों के सुविधा के लिए सभी मरीजों के बेड पर कालबेल लगाने को लेकर भी उन्होंने डाक्टरों से चर्चा की.

पटना एनएमसीएच पहुंचे रविशंकर प्रसाद

सांसद निधि से 200 पीपीई किट का अनुदान
कोविड वार्ड निरीक्षण के दौरान रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच के अधीक्षक कक्ष में डाक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उपलब्ध दवाओं के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच में अपने सांसद निधि से 200 पीपीई किट भी उपलब्ध करवाया.

Last Updated : Aug 13, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details