पटनाः भारत सरकार के केंद्रीय न्याय व विधि संचार सह इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को संपतचक के कन्नौजी स्थित शाहपुर गांव में भारत नेट औप्टिकल फाइवर की तरफ से इंटरनेट सुविधा का शुभारंभ किया. रविशंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और श्रम मंत्री जीवेश कुमार मौजूद रहे.
'डिजिटल इंडिया से जुड़े हैं लोग'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभा का संबोधित करते हुए कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर के सदस्य डिजिटल इंडिया के हनुमान और महिला झांसी की रानी है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश डिजिटल हो गया है. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण सभी सिस्टम फेल हो गए. लेकिन डिजिटल इंडिया पोस्टऑफिस के माध्यम से लोग जुड़े हैं.