पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहके निशाने पर बिहार है. अमित शाह के कंधों पर बिहार को साधने की जिम्मेदारी है. पिछले 10 महीने के दौरान वह पांच बार बिहार आ चुके हैं, इस बार 5 नवंबर को छठे दौर पर रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. उनका ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. मुजफ्फरपुर से अमित शाह एक तीर से कई निशान साधने की तैयारी में हैं.
2 घंटे तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे अमित शाह: गृह मंत्रीमुजफ्फरपुर में किसानों को संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि सभा स्थल पर वह करीब 2 घंटे तक मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक सुबह 11:00 कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय और आरके सिंह मौजूद रहेंगे. पार्टी के सांसद और विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे. इसके अलावे उत्तर बिहार के सभी जिलों के जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
जातिगत सर्वे पर क्या बोलेंगे गृह मंत्री?:जातिगत गणना की रिपोर्ट आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का पहला बिहार दौरा है और जिस तरीके से जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में विवाद खड़ा हुआ है, वैसे में सब की नजर अमित शाह पर टिकी है कि इसको लेकर उनका रुख क्या होता है. इसके अलावा जिस तरीके से गांधी मैदान में 120000 युवाओं को नौकरी दी गई और महागठबंधन की ओर से वाहवाही ली जा रही है, वैसे में गृहमंत्री नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर भी महागठबंधन सरकार को घेरेंगे.
कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरेंगे शाह:वहीं, बिहार में जिस तरीके से विधि व्यवस्था की स्थिति में गिरावट आई है, वैसे में एक बार फिर विधि-व्यवस्था के मसले पर गृह मंत्री नीतीश सरकार पर हमले कर सकते हैं. पिछले दिनों कई ऐसी आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिससे मानवता शर्मसार हुआ है.
इंडिया गठबंधन पर करेंगे हमला: विपक्षी एकता की मुहिम बिहार से शुरू हुई थी और तीन बैठकों के बाद भी सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है. नीतीश कुमार को अहम भूमिका देने की दिशा में भी प्रगति नहीं है. ऐसे में इस मुद्दे पर भी अमित शाह सरकार को घेर सकते हैं. नीतीश कुमार ने जिस तरीके से कांग्रेस पर निशाना साधा है, उसे लेकर भी महागठबंधन के नेता गृह मंत्री के निशाने पर होंगे.
इन जिलों को साधेंगे अमित शाह:मुजफ्फरपुर से अमित शाह तिरहुत क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. हाजीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी, लोकसभा और वाल्मीकि नगर सीट को साधने की कोशिश करेंगे. बीजेपी के नेता इस दौरे से बेहद उत्साहित हैं.
"गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर दौरे पर आ रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन सरकार को बेनकाब करेंगे. जब से नीतीश कुमार और आरजेडी की सरकार बनी है, तब से बिहार में अपराध बढ़ गए हैं"-अनिल शर्मा, विधायक, भारतीय जनता पार्टी