बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन को लेकर जारी किया आवश्यक निर्देश - वैक्सीनेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन के मद्देनजर अहम फैसले लिए हैं. तकनीकी विशेषज्ञों के राय के बाद केंद्र सरकार ने वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के क्रम में समय अंतराल को बढ़ा दिया है.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

By

Published : Mar 23, 2021, 4:46 AM IST

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन के मद्देनजर अहम फैसले लिए हैं. तकनीकी विशेषज्ञों के राय के बाद केंद्र सरकार ने कोविड शील्ड वैक्सीन को लेकर राज्यों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. वहीं, दूसरे डोज के समय अंतराल में बदलाव किया गया है.

कोविड शील्ड का दूसरा डोज 6 से 8 सप्ताह के बीच दिया जाएगा
देश में कोरोना से लड़ाई जारी है. इससे लड़ने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. 65 दिन में कुल 3 करोड़ 75 लाख लोगों को वैक्सीन दिए जा चुके हैं. कोविड शील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन के बाद दिया जाता था, लेकिन अब समय अंतराल में बदलाव किया गया है.

वैक्सीनेशन को लेकर जारी आवश्यक निर्देश.

पढ़ें:पटना: केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन

पहले 4 से 6 सप्ताह के बीच दिया जाता था
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन के सलाह के बाद केंद्र की सरकार ने यह फैसला लिया है कि कोविड शील्ड के दूसरे डोज 4 से 6 सप्ताह के बजाय 6 से 8 सप्ताह के बीच दिया जाए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों को भी इस बाबत निर्देशित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details