पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीएम के दीर्घायु, स्वस्थ रहने और सफल राजनीतिक जीवन जीने की कामना की है.
आपको बता दें कि पटना पहुंचे अश्विनी चौबे मंगलवार को गोपालगंज रवाना हो गए. जहां वो क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
PM के जन्मदिन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दी बधाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के प्रयास
अश्विनी चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही है और टीकाकरण को लेकर हमारा अभियान सबसे अच्छा है. जिस तरह इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान हमने शुरु किया है, इससे काफी फायदे हो रहे हैं. भविष्य में भी ऐसा टीकाकरण अभियान हमेशा चलता रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा करने आ रहे हैं. वह वाराणसी में अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगे. पीएम मोदी इस दौरान करीब 6 सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वह अपने जन्मदिवस के मौके पर स्कूली बच्चों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से बात करेंगे.
भाजपा कार्यकर्ता मना रहे सेवा सप्ताह
वहीं, राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. कई जगहों पर इसके लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. वहीं, वृक्षा रोपण और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.