पटनाः केंद्रीय बजट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) आज सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में बिहार के वित्त विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे. सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों से केंद्रीय वित्त मंत्री बजट को लेकर सुझाव लेंगी.
ये भी पढ़ेंःअब बिहार के लिए भी लाइफ लाइन बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, जानिए कैसे
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार के बारे में सुझाव देंगे. कोरोना के कारण बिहार में राजस्व की वसूली इस बार कम हुई है. कई बड़ी परियोजना पर उसका असर पड़ा है. ऐसे में केंद्र से अधिक से अधिक मदद मिले, इसकी कोशिश होगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों से मिले सुझाव के आधार पर राज्यों के जरूरत को ध्यान में रखकर बजट तैयार करेंगी. केंद्रीय बजट को लेकर वित्त मंत्रियों की बैठक अहम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें-बैंकों के रवैये से वित्त मंत्री नाराज, कहा- 'बिहार का पैसा बिहार में लगाने से आपको कैसी परेशानी'
इस बैठक के बारे में वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने संवाददाताओं को बताया कि यह बैठक कोविड-19 की दो लहरों के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार और केंद्र सरकार के पूंजी व्यय में जोर को ध्यान रखते हुए बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि भारत निवेश के लिए आकर्षक स्थान बनता जा रहा है. निजी क्षेत्र से सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है. साथ ही भू-राजनीतिक घटनाक्रम भी भारत के पक्ष में हैं.
आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने शुक्रवार को बताया कि बैठक के दौरान निजी निवेश आकर्षित करने के लिए भूमि, जल से जुड़े नियमों को सुगम बनाने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल केंद्र सरकार द्वारा ही नहीं, बल्कि राज्य सरकारों द्वारा भी इस समय का उपयोग कर विकास को आगे बढ़ाया जाए.