बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा एयरपोर्ट के निरीक्षण से पहले पटना पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी - पटना एयरपोर्ट

मंत्री हरदीप सिंह पुरी दरभंगा एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद देवघर के निर्माणाधीन एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिए रवाना होंगे. दरभंगा और देवघर से लौटने के बाद मंत्री पटना एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

hardeep singh puri
hardeep singh puri

By

Published : Sep 12, 2020, 12:32 PM IST

पटनाः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वो हेलीकॉप्टर से दरभंगा के लिए रवाना हो गए. दरभंगा एयरपोर्ट का अभी निर्माण कार्य चल रहा है. मंत्री हरदीप सिंह पुरी एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे.

देवघर के लिए होंगे रवाना
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मुख्य रूप से निर्माणाधीन दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने ही बिहार पहुंचे हैं. साथ ही वे झारखंड के देवघर जाएंगे. जहां मंत्री चल रहे एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. हरदीप सिंह पुरी दरभंगा से देवघर के लिए रवाना होंगे.

तैनात सुरक्षाकर्मी

अक्टूबर से शुरू हो सकता है एयरपोर्ट
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दरभंगा एयरपोर्ट को शुरू करने की कवायद चल रही है. अक्टूबर महीने में ही एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन शुरू किया जा सकता है. फिलहाल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. केंद्रीय मंत्री निर्माण कार्य के निरीक्षण और व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे हैं.

मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहुंचे पटना

अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी दरभंगा और देवघर से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद वे मीडिया से भी रूबरू होंगे. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार सड़क, पुल और रूके हुए निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर करने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details