बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Union Budget 2023: बिहार के छात्र और किसान नाउम्मीद, विशेषज्ञ की नजरों में बहुत कुछ है बजट में - what is for student in budget

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (Nirmala Sitharaman) आज बुधवार को आम बजट (Budget 2023) पेश किया. अगले साल लोक सभा चुनाव होने के चलते यह बजट काफी अहम माना जा रहा था. आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते आम लोगों को इससे बड़ी उम्मीदें थीं. पढ़िये विस्तार से किन-किन की उम्मीदों पर खड़ा उतरा यह बजट.

Union Budget 2023
Union Budget 2023

By

Published : Feb 1, 2023, 6:05 PM IST

बजट पर चर्चा.

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. बजट में मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री ने बड़ा एलान किया है. वित्त मंत्री (nirmala sitharaman budget) ने कहा है कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है. लेकिन, बिहार के लोग खासकर किसान और छात्र काफी खुश नजर नहीं आए.

इसे भी पढ़ेंः BIA On Union Budget 2023: 'इस बजट में बिहार के लिए नहीं कुछ विशेष, हमें तरक्की के लिए फंड चाहिए था'

"केंद्र सरकार ने इस बजट में आम लोगों को राहत देते हुए टैक्स का स्लैब बढ़ाया है. इस बजट में यूथ के रोजगार पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत काफी ध्यान दिया गया है. महिला सम्मान पर भी काफी अच्छे प्रपोजल पेश किए गए हैं"-सागर, चार्टर्ड अकाउंटेंट

किसानों को कोई राहत नहीं: छपरा के रहने वाले किसान योगीराज कहते हैं इस आम बजट से किसानों को काफी उम्मीदें थीं. वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए गए इस बजट में किसानों को निराशा हाथ लगी है. बिहार के लोगों को उम्मीद थी इस बजट के दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जा सकता है. केंद्र सरकार ने इस मामले में भी बिहार के लोगों को निराश किया. खास कर कृषि सेक्टर में भी केंद्र सरकार ने आम बजट में किसानों को कोई राहत नहीं दी है.

इसे भी पढ़ेंःUnion Budget 2023: 'बिहार में छोटा बूस्टर डोज से नहीं चलेगा काम, केंद्र सरकार को करनी होगी मदद'

शिक्षा क्षेत्र में कुछ नया नहीं: पटना के रहने वाला छात्र मोहन ठाकुर कहते हैं कि इस बजट से छात्रों को काफी उम्मीदें थी. जिसे बजट ने निराश किया है. बजट में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ खास इजाफा नहीं किया गया है. खासकर बिहार के छात्रों के शिक्षा को लेकर आम बजट में किसी प्रकार से कोई प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा नहीं की गई है, जिससे बिहार के छात्र और युवाओं को काफी निराशा हाथ लगी है.

टैक्स का स्लैब बढ़ायाः चार्टर्ड अकाउंटेंट सागर और विवेक कहते हैं कि केंद्र सरकार ने इस बजट में आम लोगों को राहत देते हुए टैक्स का स्लैब बढ़ाया है. इस बजट में यूथ के रोजगार पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत काफी ध्यान दिया गया है. इस बजट में महिला सम्मान पर भी काफी अच्छे प्रपोजल पेश किए गए हैं. हालांकि आम लोगों को जितनी उम्मीद इस बजट से थी वैसे नहीं हुआ. आम लोगों को इसी वजह से निराशा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details