पटना : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 पेश किया. इस बजट में उनलोगों का विशेष ध्यान रखा गया जो देश के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. किसानों के लिए इस बजट में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कई बातें कही. उसमें से कृषि क्रेडिट कार्ड भी रहा जिसे 20 लाख करोड़ तक बढ़ाने का ऐलान किया गया है. वैसे बिहार सरकार की तरफ से भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलायी जा रही है.
ये भी पढ़ें - Budget 2023 For Bihar : बिहार में मोटा अनाज उगाने वाले किसानों के लिए बजट में बड़ा ऐलान, बनेगा मिलेट्स इंस्टीट्यूट
KCC कार्ड योजना को लेकर बड़ा ऐलान:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि क्रेडिट कार्ड 20 लाख करोड़ तक बढ़ेगा. साथ ही, बागवानी को बढ़ावा देने के लिए देश में 2200 करोड़ खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचा को बढ़ावा दिया जाएगा. खेती में आधुनिक तकनीक बढ़ाई जाएगी.
पीएम आवास योजना का आवंटन 66 फीसदी बढ़ा :छोटे किसानों के लिए पीएम आवास योजना का आवंटन 66 फीसदी बढ़ा दिया गया है. राज्यों में जीआई और विशेष उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए मॉल की स्थापना की जाएगी. खेतों में ड्रोन के इस्तेमाल को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना : बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से बिहार के किसानों को उनकी कृषि में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गयी थी. इस योजना के तहत बिहार सरकार किसानों को कम ब्याज दर पर एक लाख 60 हजार तक लोन प्रदान करती है.
बिहार सरकार का लक्ष्य : बिहार के जितने भी किसान गौ पालन करते हैं वो इस योजना के तहत आवेदन कर अपनी जरूरत के हिसाब से न्यूनतम ब्याज दर पर बिहार सरकार से ऋण प्राप्त कर सकते हैं. जिससे कि वो अपनी कृषि से जुड़ी जरूरत को पूरा कर सके है. बिहार में अब तक लाखों किसानों को सरकार द्वारा इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य पहले से ही निर्धारित किया जा चुका है.