पटना:जिले के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना इलाके में सड़क किनारे एक घायल व्यक्ति मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. हालांकि हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
यह पूरा मामला हरौली फतेहपुर के बीच टाल क्षेत्र का है. बताया गया है कि उस व्यक्ति का गला रेता हुआ था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि अपराधियों ने उसे मारने की कोशिश की होगी और मरा समझकर उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए होंगे.