बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गला रेत अपराधियों ने युवक को सड़क किनारे फेंका, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - unidentified man admitted

थाना के चौकीदार को जब लोगों ने मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने लावारिस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया

By

Published : Aug 10, 2019, 9:23 PM IST

पटना:जिले के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना इलाके में सड़क किनारे एक घायल व्यक्ति मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. हालांकि हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

यह पूरा मामला हरौली फतेहपुर के बीच टाल क्षेत्र का है. बताया गया है कि उस व्यक्ति का गला रेता हुआ था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि अपराधियों ने उसे मारने की कोशिश की होगी और मरा समझकर उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए होंगे.

लावारिस व्यक्ति के बारे में जानकारी देता चौकीदार

घटना से इलाके में दहशत

डाक्टर के मुताबिक युवक की हालत काफी नाजुक है, घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. इस घटना से टाल इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि अज्ञात घायल की पहचान नहीं हो पाई है.

गला रेत कर हत्या का प्रयास, पुलिस ने लावारिस को अस्पताल में भर्ती कराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details