बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फुलवारीशरीफ में पेंटिंग प्रतियोगिता करा यूनिसेफ ने बढ़ाया बच्चों का हौसला - painting competition

प्रतियोगिता में बच्चों ने बाल विवाह, बाल नशामुक्ति, बाल मजदूरी, कोरोना से सुरक्षा और बच्चों के सम्पूर्ण सुरक्षा पर चर्चा की. बच्चों ने अपनी परिचर्चा को कागज पर उतारा और पेंटिंग बनाई.

पेंटिंग प्रतियोगिता
पेंटिंग प्रतियोगिता

By

Published : Nov 22, 2020, 2:24 AM IST

पटना:फुलवारीशरीफ में गौरव ग्रामीण महिला विकास मंच के कार्यालय परसा बाजार पटना में यूनिसेफ के सहयोग से बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बाल विवाह, बाल नशामुक्ति, बाल मजदूरी, कोरोना से सुरक्षा और बच्चों के सम्पूर्ण सुरक्षा पर चर्चा की. बच्चों ने अपनी परिचर्चा को कागज पर उतारा और पेंटिंग बनाई.

छठ व्रती रेखा देवी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए मेडल पहनाकर पुरुष्कृत किया. उन्होंने कहा कि यह व्रत बच्चों, परिवार और आस-पड़ोस की खुशहाली के लिए किया जाता है. ये सब हमारे बच्चें हैं. हम हमेशा इनके द्वारा दिए संदेश को याद रखेंगे और बच्चों के अधिकार की बात करेंगे. बच्चों ने अपने-अपने घरों की दीवारों पर स्लोगन लिखा और वीडियो क्लिप बनाई.

दो किशोरियों ने परसा थाना के प्रभारी संजय कुमार को पेंटिग दी.

थाना प्रभारी को दी पेंटिंग
आयोजन में प्रमुख भूमिका अदा करने वाली प्रतिमा दीदी ने बताया कि दो किशोरियों ने परसा थाने में जाकर थाना प्रभारी संजय कुमार को अपनी पेंटिग दी. उनसे कहा कि हम सब आपके परसा थाना क्षेत्र के बच्चें हैं. हमने आज बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. हम अपने बाल अधिकार के मुद्दे पेंटिंग के माध्यम से रखने आए हैं.

परसा थाना अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव ने बच्चों की पेंटिंग मिलने पर खुशी जाहिर की. बच्चों ने बताया कि हमारी नजर में पुलिस की छवि बहुत डराने वाली थी. यहां तो सर बहुत अच्छे से बात कर रहे थे. थाने में एक नव विवाहिता भी अपनी शिकायत करने आई थी, जिनके बारे में पुलिस की जांच को बच्चों ने देखा और जाना कि पुलिस कैसे मदद करती है. इस थाने में महिला पुलिसकर्मी नहीं थी, लेकिन नवविवाहिता की शिकायत अच्छे से सुनी गई. यह देख बच्चों को काफी अच्छा लगा.

थाना प्रभारी ने बच्चों की सराहना की और अपने डिपार्टमेंट द्वारा प्रतियोगिता होने पर बच्चों को भी शामिल होने का अवसर देने की बात की. आयोजन में संस्था की प्रभारी सचिव सुधा कुमारी, युवा संयोजक दीपक कुमार, अंजलि कुमारी, सृस्टि राज, मिष्टी कुमारी, अन्नू कुमारी, रौशनी कुमारी, सृस्टि कुमारी, स्वाति कुमारी, मानशी कुमारी, अमृत कुमार व निमृत कुमारी ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details