बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेरोजगारी का आलम: एक पद पर 3 हजार उम्मीदवार, शुरू हुआ साक्षात्कार - एमए, बीटेक वालों ने भरा दसवीं पास का फार्म

बिहार विधानसभा में नौकरी के लिए दसवीं पास तक के आवेदकों का आवेदन मांगा गया था. लेकिन, रोजगार नहीं होने के कारण एमए और बीटेक वाले लोगों ने भी फार्म भरा और परीक्षा देने पहुंचे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 8, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 6:01 PM IST

पटना: प्रदेश में बेरोजगारी का आलम ये है कि अब साहब बनने का सपना देखने वाले चपरासी के लिए फार्म भर रहे हैं. इन दिनों नौकरी की मार युवाओं पर इस कदर पड़ रही है कि वह किसी भी हाल में बस एक नौकरी चाह रहे हैं. ताजा उदाहरण बिहार विधानसभा की बहाली में देखने को मिला.

दरअसल, इन दिनों बिहार विधानसभा में नाइट गार्ड, सफाई कर्मी, माली आदि के लिए 136 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए शिक्षित बीएम, एमए के युवाओं ने आवेदन भरा है. उच्च शिक्षा हासिल किए यह युवा फोर्थ ग्रेड नौकरी के लिए इंटरव्यू देने बिहार विधानसभा पहुंचे हैं.

रोजाना पहुंच रहे हजारों आवेदक

100 पदों के लिए आए लाखों आवेदन
बता दें कि हाल ही में निकले 100 से अधिक पदों के लिए लगभग 4 से 5 लाख लोगों ने आवेदन भरा है. इससे बिहार में बेरोजगारी का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. बहरहाल, इन पदों के लिए अब साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए भारी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता अरविंद राठौर की रिपोर्ट

छलका अभ्यर्थियों का दर्द
इंटरव्यू देने पहुंचे एक आवेदक का कहना था कि बेरोजगारी चरम पर है. कहीं कोई वैकेंसी नहीं है. ऐसे में मजबूरी में वे लोग यहां पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वो दरोगा और बीपीएससी की परीक्षा में भी बैठे थे. लेकिन, इतनी मारा-मारी है कि वह अभी भी भटक रहे हैं. सालों तैयारी करने के बाद भी कुछ नहीं हो रहा है, अब उम्र भी खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र के सत्ता संग्राम पर कांग्रेस का तंज, पूछा- कहां है शाह का पराक्रम?

एमए, बीटेक वालों ने भरा दसवीं पास का फार्म
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में नौकरी के लिए दसवीं पास तक के आवेदकों का आवेदन मांगा गया था. लेकिन, रोजगार नहीं होने के कारण एमए और बीटेक वाले लोगों ने भी फार्म भरा और परीक्षा देने पहुंचे हैं. आवेदकों में 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग ग्रेजएट हैं. फोर्थ ग्रेड पदों पर आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण बहाली प्रक्रिया तकरीबन 4 महीने तक चलेगी. रोजाना 3000 अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. इनका वेतनमान 18,000 से 56,900 रुपये तक होगा.

Last Updated : Nov 8, 2019, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details