दुर्गा पूजा के मौके पर पुलिस ने लोगों के चेहरे पर लाई मुस्कान पटना: राजधानी पटना मेंमोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसको लेकर कई टीमें भी गठित की गई है. एक बार फिर से पटना पुलिस द्वारा ने कार्रवाई करते हुए 200 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. पुलिस ने 200 लोगों को लगभग 40 लाख रुपए का मोबाइल सौंपा है जिससे लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें:Bihar News: मोबाइल चोरी हो गई तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, 'ऑपरेशन मुस्कान' है न...मिल जाएगा
अब तक लौटाए गए करोड़ों के मोबाइल:पटना पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी चोरी किए गए सामानों को बरामद कर उनके असली धारकों को लौटाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल दुर्गा पूजा के समय में कई लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे, जिसको लेकर इस साल दुर्गा पूजा से पहले पटना पुलिस ने लगभग करोड़ों रुपए मूल्य के मोबाइल को उनके धारकों को देकर चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. वहीं पिछले दिनों 11 बाइक और दो चार पहिया वाहन, धारकों को वापस किए गए थे.
"मोबाइल चोरी के मामले में 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र से 200 मोबाइल बरामद कर पीड़ित को वापस किया गया है. ये छठा फेज है. पुलिस का 1000 मोबाइल का टारगेट है, जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा. अब तक कुल 600 लोगों को मोबाइल लौटाया जा चुका है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ है. इसे लेकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है"- वैभव शर्मा, सिटी एसपी मध्य
पुलिस-पब्लिक संबंध होगा बेहतर: मोबाइल छिनतई जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा कई टीम गठित की गई है साथ-साथ बाइक चोरी की घटनाओं पर नकल करने के लिए पुलिस के द्वारा जगह चिन्हित किया गया है साथ-साथ लगातार ऑपरेशन किया जा रहा है. बता दें कि पुलिस- पब्लिक रिलेशन और बेहतर हो सके, इसलिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है.
"डेढ़ साल पहले मोबाइल चोरी हो गई थी और मुझे उम्मीद भी नहीं था कि अब मिल पाएगा लेकिन पटना पुलिस ने मोबाइल खोज कर मुझे वापस कर दिया, जिसके लिए मैं पटना पुलिस को धन्यवाद देती हूं"- स्वाति कुमारी