पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के पास एनएच 31 पर साइकिल सवार दो छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. दोनों इंटर के छात्र हैं. घटना उस वक्त की है जब दोनों छात्र राणाबीघा गांव से पढ़ने के लिए पटना जा रहे थे. इसमें दोनों छात्र बुरी तरह से घायल हो गए. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई.
पटना: दो छात्रों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल - अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया
स्कूल जाते समय रास्ते में अनियंत्रित ट्रक वाले ने पीछे से दो छात्रों को धक्का मार दिया. अस्पताल ले जाने के क्रम में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि दूसरे छात्र का इलाज जारी है.
PMCH पहुंचने से पहले ही छात्र की हुई मौत
वहीं, एक छात्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि दूसरे छात्र की स्थिति गंभीर होने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. छात्र पीएमसीएच पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. जिससे उसे रास्ते से ही लौटाकर वापस बाढ़ लाया गया.
'अनियंत्रित ट्रक वाले ने मेरे भाई को रौंदा'
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया. इस संबंध में बाढ़ थाना की तरफ से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बाढ़ पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई ने कहा कि मेरा भाई पढ़ने के लिए पटना जा रहा था. जहां रास्ते में अनियंत्रित ट्रक वाले ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
TAGGED:
छात्रों को ट्रक ने रौंदा