बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, युवक की मौत - गया में सड़क हादसा

जिले में एक साइकिल सवार युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद तोड़फोड़ की.

patna
अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा

By

Published : Mar 14, 2021, 8:55 AM IST

पटना: राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहरलगातार जारी है. ताजा मामला पटनासिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग स्थित रेलवे गुमटी के पास का है. जहां पर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें..एंटीलिया मामला : एनआईए ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे को किया गिरफ्तार

आक्रोशित लोगों ने की ट्रक में तोड़फोड़
वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे ट्रक का शीशा टूट गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस समेत खाजेकलां थाना और मेहंदीगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. फिलहाल, मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा

ये भी पढ़ें..पर्यवेक्षकों ने ईसी को सौंपी रिपोर्ट, ममता पर हमले का सबूत नहीं, हादसे में लगी चोट

ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक को कुचला
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल डाला, जिससे उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, साइकिल ट्रक के अगले चक्के में फंसी रह गई. जहां पुलिस ने जेसीबी मशीन के सहारे साइकिल को बाहर निकाला और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details