पटना: प्रदेशों में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर जारी है. जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहा है. ताजा मामला राजधानी के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला बरियारपुर गांव के सामने एसएच-106 का है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को कुचला, अस्पताल जाने के दौरान मौत - अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को रौंदा
राजधानी के बरियारपुर गांव के सामने एसएच 106 पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
अस्पताल जाने के दौरान घायल की मौत
बताया जा रहा है कि बरियारपुर गांव के सामने एसएच-106 पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को आनन-फानन में बख्तियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये, लेकिन अस्पताल जाने के दौरान घायल की मौत हो गई.
शव को कब्जे में लिया
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नया टोला बरियारपुर गांव निवासी मिथलेश कुमार के रूप में हुई है.