बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टहल रहे दंपति को मारी टक्कर, दंपति गंभीर रूप से घायल - scorpio hit the walking couple

राजधानी पटना के बेलीरोड पर झंडा लगी स्कॉर्पियो ने ऑटो और पैदल टहल रहे दंपति को टक्कर मार दी. जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायल
घायल

By

Published : Mar 12, 2021, 6:20 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 6:42 AM IST

पटना: रूपसपुर थाना क्षेत्र बेलीरोड पर अनियंत्रित स्‍कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में टक्कर मारते हुए टहलने निकले दंपति को ठोकर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्‍मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्‍थानीय लोगों ने स्‍कॉर्पियो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस स्कॉर्पियों व ऑटो को ट्रैफिक थाने उठा लायी.

पैदल टहल रहे दंपति घायल
जानकारी के अनुसार, कुसुमपुरम निवासी अमरजीत कुमार अपनी पत्‍नी रीता देवी के साथ टहलने निकले थे. इस दौरान पटना की ओर जा रही अनियंत्रित स्‍कॉर्पियो जिस पर बीजेपी का झंडा लगा था. वो सड़क किनारे खड़ी ऑटो में जोरदार टक्‍कर मारते हुए पैदल जा रहे दंपति को धक्‍का मार दी. जिससे वह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- वाहन की ठोकर से किसान घायल, इलाज के दौरान मौत

ऑटो चालक राहुल ने बताया कि वह पौधा लेकर आया था. पौधा उतारने के बाद सड़क किनारे ऑटो खड़ी कर घर जा रहा था. इसी बीच स्‍कॉर्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दिया.

Last Updated : Mar 12, 2021, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details