बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Road Accident: अनियंत्रित कार ने 10 बाइक को रौंदा, कृषि अधिकारी का बेटा चला रहा था गाड़ी, CCTV में कैद हुई घटना - CCTV में कैद हुई घटना

पटना में एक कार बेकाबू हो गई और 10 बाइक को रौंदते हुए भाग निकली. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी चलाने वाला युवक नशे में था. बताया जा रहा है यह कार कृषि विभाग के अधिकारी का है और गाड़ी अधिकारी का बेट चला रहा था. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

uncontrolled car crushed 10 bikes in patna
uncontrolled car crushed 10 bikes in patna

By

Published : Aug 8, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 2:09 PM IST

अनियंत्रित कार ने 10 बाइक को रौंदा

पटना: राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने की कोशिशें जारी हैं. रफ्तार के कहरऔर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. बावजूद इसके कुछ लोग यातायात के नियम का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार की रात एक ब्रेजा कार सड़क किनारे खड़ी 10 बाइक को रौंदते हुए निकल गई. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त लोग मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें-Train Accident in Patna: तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के खंभे को तोड़कर मिट्टी में जा धंसी बोगी


पटना में अनियंत्रित कार ने 10 बाइक को रौंदा: मामला बोरिंग रोड के मोहिनी मोड़ के पास का है. सोमवार की देर रात एक अनियंत्रित कार 10 बाइक को रौंदते हुए भाग निकली. लोगों की मानें तो नशे की हालत में युवक कार चला रहा था.

कृषि अधिकारी का बेटा चला रहा था गाड़ी: बताया जा रहा है यह कार कृषि विभाग के अधिकारी का है और गाड़ी पर नेम प्लेट भी लगा हुआ है.कार किसी विकास कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. वहीं सूत्रों के अनुसार कार को कृषि विभाग के अधिकारी के बेटे द्वारा चलाया जा रहा था.

बाल-बाल बचे लोग: बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. बीते दिनों पटना जंक्शन पर सोए हुए व्यक्तियों पर एक कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी थी जिसमें दो तीन लोग घायल हो गए थे. उसी कड़ी में राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित मोहिनी मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार ने सड़क किनारे खड़े 10 से ज्यादा बाइक में ठोकर मार दी. टक्कर के बाद एक एक कर सारी बाइक बीच सड़क पर गिर पड़ी.घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचा सके.

गाड़ी छोड़कर भाग निकला युवक: घटना को अंजाम देने के बाद कार राजापुल की तरफ निकल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार को बोरिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ा करके चालक वाहन से फरार हो गया. बता दें कि मोहिनी मोड़ के पास ही नहीं बल्कि इस कार से यमुना अपार्टमेंट के पास भी कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: यमुना अपार्टमेंट के पास से कुछ लोगों ने अनियंत्रित लाल रंग के कार का पीछा करना शुरू किया. लोगों ने बताया कि लाल रंग का टी शर्ट पहना युवक यमुना अपार्टमेंट के पास भी गाड़ी काफी स्पीड में चला रहा था. यहां पर भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि सूचना मिलने के बाद एसके पुरी थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर उसे यातायात थाना गांधी मैदान भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 8, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details