पटना में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को रौंदा पटना:राजधानी पटना में सड़क हादसा हुआ है, जहां के एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों समेत सड़क किनाड़े खड़ी बाइक को रौंद दिया है. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मछली गली के पास की है. चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बिजली का पोल पूरी तरह से टूट गया, वहीं कई दुकानों को भी छती पहुंची है. इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं और उनकी जान बाल-बाल बच गए हैं. स्थानीय लोगों की माने तो कार काफी तेज रफ्तार में थी और कई जगह ठोकर मारते हुए यहां आकर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई.
कार में बैठी लड़की और ड्राइवर फरार: तेज रफ्तार कार के अंदर दो लोग सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक युवक और साथ में बैठी लड़की मौके से फरार हो गए. हालांकि इस घटना में किसी शख्स को ज्यादा चोट लगने की सूचना नहीं मिली है. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जक्कनपुर थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
पटना में तेज रफ्तार कार का कहर कार के उड़े परखच्चे:वहीं घटनास्थल पर पहुंचे जक्कनपुर थाना सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि मछली गली में कार ने बिजली के पोल में टक्कर मारते हुए कई गाड़ियों को रौंद दिया है. कार में सवार ड्राइवर और लड़की मौके से फरार हो गए हैं. वहीं स्थानीय महेंद्र कुमार ने बताया कि कार काफी तेज गति से आ रही थी और टर्निंग पर चालक बैलेंस नहीं कर पाया. इसके बाद उसने पोल में जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि इस घटना में काफी लोगों को चोट आ सकती थी लेकिन कुछ देर पहले ही लोग वहां से हट गए थे. जिसके बाद चार चक्का वाहन भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और कर में सवार लोग फरार हो गए.
"स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे हैं, जहां चार चक्का वाहन के द्वारा एक्सीडेंट किया गया है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. चार चक्का वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है."-अरविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर, जक्कनपुर थाना
"यह कार दो-तीन जगह एक्सीडेंट करती हुई लास्ट में आकर यहां पोल से टकरा गई. कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं गाड़ी में बैठे लड़का-लड़की मौके से फरार हो गए हैं."-महेंद्र कुमार, स्थानीय
पढ़ें:Patna Road Accident: छत्तीसगढ़ से पटना आ रही यात्री बस नौबतपुर में दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री जख्मी