पटना:शहर के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक मोड़ के पास एक ही परिवार के सात लोग मन्दिर जा रहे थे. इसी दौरान एक बेकाबू बस ने सीधे ऑटो में टक्कर मार दी. जहां ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक में दो बच्चे और दो महिला शामिल है. जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. तीनों घायलों को इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
पटना: बेकाबू बस ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, 4 की मौत - चार लोगों की मौत
पटना में बस ड्राइवर की लापरवाही से चार लोगों मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी कर जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
पटना में सड़क हादसे में चार की मौत
लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
चार लोगों की मौत इलाके में आग की तरह फैल गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पटना मसौढ़ी मार्ग को जाम कर हंगामा कर दिया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.