पटना: राजधानी से सटे बिहटा में बीते देर रात एफसीआई के गोदाम से गेहूं लेकर जा रहे ट्रक ने बिहटा के शिवम स्कूल के पास कबाड़ी के दुकान के साथ दो अन्य दुकानों में जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि इस घटना में दुकानदार और गाड़ी का ड्राइवर बाल-बाल बच गया.
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
दुकानदारों ने बताया कि हम लोग अपनी दुकान को बंद करके रात को घर जा रहे थे तभी जोरदार टक्कर की आवाज आई. जिसके बाद दुकान के पास पहुंचकर देखा कि दुकान में ट्रक घुसा हुआ है और ड्राइवर फरार है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रक निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.
तीन दुकानों में ट्रक ने मारी टक्कर ट्रक ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
लोगों का कहना है कि ड्राइवर शराब पिए हुए था सबसे पहले ड्राइवर ने पहले ट्रक से पेड़ में टक्कर मारी जिसके बाद काफी तेज गति से कबाड़ी की दुकान और दूसरी दुकानों में जा घुसा. हादसे में कबाड़ी दुकान की दो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कबाड़ दुकान के मालिक आशीष कुमार ने बताया कि रात को हुई इस घटना में तीनों दुकान का मिलाकर करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है. इस हादसे की खबर पूरे बाजार में फैली तो देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी.
हादसे में कई गाड़ियां भी चपेट में आईं ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि बीती रात करीब 10:00 बजे के आसपास स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि शिवम स्कूल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक पेड़ को टक्कर मारते हुए दुकान में घुस गया है. सूचना पहुंची पुलिस ने ट्रक के बारे में पता लगाया तो मालूम हुआ कि ट्रक एफसीआई का गेहूं लादकर पटना की ओर जा रहा था. हालांकि फरार ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.