पटनाःजिले के फतुहा थाना क्षेत्र (Fatuha Police Station) के घोरणपुरा गांव में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Died Due to Electrocution) हो गई. मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. ग्रामीणों ने बताया कि वे दोनों खेत में धान की फसल का पटवन करने जा रहे थे, तभी बिजली तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से विभिन्न हिस्सों में धान की फसल सूखने लगी है. इसी कड़ी में घोरणपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय बृंद प्रसाद अपने 18 साल के भतीजे पिंटू कुमार के साथ धान का पटवन करने खेत की तरफ निकले थे, लेकिन काफी समय तक घर नहीं लौटे.
जब दोनों को घर से निकले काफी देर बीत गए तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी. इसी कड़ी में खोजते-खोजते जब वे खेत की तरफ बढ़े तो देखा कि दोनों चाचा-भतीजा बिजली तार से लिपटे अचेत अवस्था में पड़े हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहटा: करंट लगने से महिला की मौत, नवरात्र पर पूजा करने के लिए खेत में गई थी फूल तोड़ने
इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीणों ने घटना के संबंध में बताया कि जिस तरफ दोनों गए थे, उधर अक्सर लोग कम जाते हैं. सुनसान होने की वजह से उनकी काफी पहले ही मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि खेत जाने के रास्ते में बिजली की तार कटकर गिर गया था. आशंका है कि दोनों चाचा-भतीजा को बिजली तार नहीं दिख सका और वे इसकी चपेट में आ गए होंगे. इसी से उनकी मौत हुई है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अड़ियल रवैये के प्रति नाराजगी व्यक्त की है.