बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: रिश्ते को फूफा ने किया शर्मसार, नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म, हुई गिरफ्तारी - patna news

बाढ़ थाना क्षेत्र में फूफा ने रिश्तों को शर्मसार किया है. जहां फूफा ने अपनी ही भतीजी के इज्जत के साथ खिलवाड़ किया. पीड़िता कुछ दिन पहले ही अपने फूफा के घर रहने आई थी.

बाढ़
बाढ़ में रिश्तों को फूफा ने किया शर्मसार

By

Published : Jun 6, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 7:10 PM IST

बाढ़: राजधानी पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्ते को शर्मसार कर दिया. दरअसल एक लड़की ने अपने फूफा के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटकर आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें...सीतामढ़ीः बदमाशों ने छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, कोचिंग संचालक गिरफ्तार, एक अन्य फरार

दरअसल, एक नाबालिग बच्ची ने अपने फूफा के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि वह किसी काम के सिलसिले में अपने फूफा के यहां आकर रह रही थी. इसी दौरान उसके फूफा ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़ित ने की थाने में शिकायत
बताया जा रहा है कि पीड़ित नाबालिग बच्ची मूल रूप से नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो अपने फूफा के यहां पटना जिले के बाढ़ थाना अंतगर्त एक गांव में रहती थी. एक दिन जब बच्ची अपने फूफा के शिकंजे से छूटी तो वह सीधे थाने पहुंची और उसने पूरी आपबीती पुलिस को बताई. उसने बताया कि किस तरह उसका फूफा उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें...नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 4 साल से चल रहा था फरार

मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस घटना की छानबीन में जुटकर आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है. महिला पुलिस की अभिरक्षा में पीड़ित नाबालिग बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details