पटना:जिले के नौबतपुर के हेमंचक गांव में आपसी विवाद में एक 16 साल के किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. ये हत्या किशोर के अपने ही चाचा ने की है. हालांकि पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि इस घटना में बचाव करने पहुंचे उसके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. मृतक की किशोर की पहचान हेमंचक निवासी जयनंदन मांक्षी के बेटे सरोज कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात मामूली विवाद को लेकर नरेश मांझी और सरोज कुमार के बीच हाथापाई हुई और बात गाली-गलौज तक आ गई. जिसके बाद नरेश मांझी ने सरोज के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से घायल होने की वजह से सरोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.