बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Etv भारत से खास बातचीत में बोले बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान के बेटे- अच्छे कामों का है परिणाम - Bihar News

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे उमेश सिंह चौहान ने कहा कि उनके राज्यपाल बनाए जाने पर बहुत खुशी हो रही है. सरकार ने उनके कार्यों को देखकर यह फैसला लिया है.

पटना

By

Published : Jul 20, 2019, 5:52 PM IST

आजमगढ़/पटना: बिहार के नए राज्यपाल के रूप में फागू चौहान की घोषणा के बाद उनके परिवार वालों ने खुशी जताई है. उनके बेटे उमेश सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

उमेश सिंह चौहान ने कहा कि उनके राज्यपाल बनाए जाने पर बहुत खुशी हो रही है. सरकार ने उनके कार्यों को देखकर यह फैसला लिया है. उम्मीद करते हैं वो उस पर खरा उतरेंगे. भविष्य में सरकार के प्रति अच्छा काम करेंगे.

उमेश सिंह चौहान का बयान

'वो हमेशा जमीन से जुड़े रहते थे'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो हमेशा जमीन से जुड़े रहते थे. उनको राजनीति के शुरुआती दिनों के लोग भी आज तक याद है. कोई भी उनसे मिलने आता था तो वो हमेशा सभी को समय देते थे. हमेशा वो लोगों के लिए काम करते थे.

आजमगढ़ के रहने वाले हैं
बता दें कि फागू चौहान का जन्म जनवरी 1961 में आजमगढ़ के शेखपुरा में हुआ था. फागू चौहान पहली बार 1985 में विधायक बने. उत्तर प्रदेश सरकार में 3 बार मंत्री और 6 बार के विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में मऊ जनपद के घोसी विधानसभा सीट से विधायक हैं. इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष का भी कार्यभार देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details