बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'महागठबंधन की सरकार बनने के बाद BJP की नींद हराम है'.. JDU प्रदेश अध्यक्ष - ETV Bharat News

लालू परिवार से सीबीआई की पूछताछ पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रतिक्रिया (Umesh Kushwaha reaction on CBI investigation) दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी की नींद हराम हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 7, 2023, 3:56 PM IST

सीबीआई की पूछताछ पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की प्रतिक्रिया

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सीबीआई की ओर से पहले राबड़ी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की गई और मंगलवार को दिल्ली में मीसा के आवास पर लालू यादव से सीबीआई पूछताछ कर रही है. लालू परिवार से सीबीआई के पूछताछ पर सियासत भी शुरू है. जहां आरजेडी की तरफ से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा है, वहीं बीजेपी कह रही है सभी पुराने मामले हैं और सीबीआई अपना काम कर रही है. इसी बीच जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा है कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है बीजेपी की नींद हराम हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: दिल्ली में मीसा भारती के आवास से निकली CBI की टीम, लालू यादव से हुई घंटों पूछताछ

बीजेपी हताशा मेंःजदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है बिहार में जब से महागठबंधन बना है बीजेपी का नींद हराम है. महागठबंधन की एकजुटता से बीजेपी हताशा में है और एजेंसियों का प्रयोग कर विपक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा इसमें दो राय नहीं है कि बीजेपी की पहले से ही यह कोशिश रही है कि विपक्ष को कैसे तबाह किया जाए. उमेश कुशवाहा ने कहा इतनी बार छापेमारी के बाद भी आज तक लालू परिवार के यहां कुछ मिला क्या.


सीबीआई की पूछताछ पहले से तय थीः उमेश कुशवाहा ने कहा सीबीआई की पूछताछ पहले से तय थी, लेकिन इसको लेकर यदि कोई कुछ कयास लगाते हैं तो आज स्पष्ट करते हैं कि महागठबंधन एकजुट है. बीजेपी के लोग सही रास्ते से भटकाने का काम करते हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा कि छापेमारी हो रही है, जबकि पूछताछ हो रही है. पूछताछ करते रहे. बीजेपी के पास है क्या, दुरुपयोग करना है सीबीआई आईटी और अन्य एजेंसियों का. कैसे दुरुपयोग करना है यह तो हद हो गई.

"बिहार में जब से महागठबंधन बना है बीजेपी का नींद हराम है. महागठबंधन की एकजुटता से बीजेपी हताशा में है और एजेंसियों का प्रयोग कर विपक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी की पहले से ही यह कोशिश रही है कि विपक्ष को कैसे तबाह किया जाए. इतनी बार छापेमारी के बाद भी आज तक लालू परिवार के यहां कुछ मिला क्या" -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

महागठबंधन की एकता चट्टानीः उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन चट्टानी एकता के साथ मजबूत है बीजेपी वाले कुछ भी कयास लगा लें जब से महागठबंधन बना है उनकी नींद हराम है हताशा में है और इसी कारण लोगों को भरमाने में लगे हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा जहां उनकी सरकार है वहां कुछ होता है क्या लेकिन जहां विपक्ष की सरकार है वहां दबाया जा रहा है केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. इनके पास काम कुछ नहीं है सिर्फ लोगों को भरमाने का काम और लोगों को भावना में लाने का काम है.

2017 में CBI की पूछताछ के बाद गिर गई थी महागठबंधन सरकारःउमेश कुशवाहा ने कहा एक बार पूछताछ हुई है क्या. कई बार पूछताछ हो चुकी है, लेकिन कुछ मिला क्या? भ्रम फैलाया जा रहा है. 2017 में भी सीबीआई की कार्रवाई के बाद महागठबंधन की सरकार गिर गई थी और इस बार भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा यही तो बीजेपी वाले चाहते हैं लेकिन सुन ले बीजेपी के लोग महागठबंधन चट्टानी एकता के साथ मजबूत है औरनीतीश कुमार के नेतृत्व में सातों दलों को विश्वास है.

2024 में भाजपा हटाने का लिया है संकल्पः उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2024 में हमारे नेता ने संकल्प लिया है भाजपा विरोधी मतों को एकजुट करने का और भाजपा को हटाने का और देश को बचाने का. विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया था. जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने हस्ताक्षर किया था लेकिन नीतीश कुमार ने हस्ताक्षर नहीं किया था इस पर उमेश कुशवाहा का कहना है कि जरूरी नहीं है हर चीज में लिखा ही जाए इस मामले में हमारे राष्ट्रीय नेता ही कुछ बता सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details