बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2024 के बाद BJP की औकात पता चल जाएगी, बिहार का नया रूप देखने को मिलेगा: उमेश कुशवाहा - बिहार उपचुनाव के नतीजे घोषित

बिहार उपचुनाव के रिजल्ट आवे के बाद बिहार की राजनीतिक तपीश फिर बढ़ गई है. बीजेपी और महागठबंधन एक-दूसरे की राजनीतिक हैसियत बताने में जुट गए हैं. बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Bihar JDU President Umesh Kushwaha) ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी का निराशजनक प्रदर्शन रहा है. 2024 में बीजेपी को समझ में आ जाएगी की क्या उसकी हैसियत है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

By

Published : Nov 6, 2022, 5:33 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा के मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के रिजल्ट पर (Bihar By Election 2022 Results) सियासत शुरू हो गई है. जहां आरजेडी को मोकामा पर तो वहीं, गोपालगंज पर बीजेपी का फिर से कब्जा हो गया है. बीजेपी और आरजेडी कार्यालय में जश्न भी मनाया जा रहा है. जदयू और बीजेपी दोनों की तरफ से दोनों सीटों पर जीत के दावे हो रहे थे. लेकिन रिजल्ट वैसा नहीं आया. इस पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है (Umesh Kushwaha Reaction On ByPoll Result) कि जनता मालिक है. जनता ने जो फैसला सुनाया है, हमलोगों को मंजूर है. लेकिन दोनों सीटों के रिजल्ट का जब विश्लेषण करेंगे तो मोकामा में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत हुई है. गोपालगंज हम बहुत कम अंतर से हारे हैं.

ये भी पढ़ें-अभी तो ट्रेलर है.. बिहार में नीतीश फैक्टर खत्म, 2024 में बीजेपी बनाएगी सरकारः सम्राट चौधरी

'एक तरह से दोनों सीटों पर महागठबंधन को जीत मिली है. क्योंकि वहां एनडीए का कोई फैक्टर नहीं है. गोपालगंज में सहानुभूति फैक्टर के कारण बहुत कम अंतर से जीत मिली है. जनता ने दिल से महागठबंधन को स्वीकार किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी कुमार यादव की जोड़ी को जनता ने स्वीकार किया है. आगामी चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे और बिहार में राजनीति का नया रूप देखने को मिलेगा.'- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष, बिहार

बिहार उपचुनाव रिजल्ट के बाद सियासत शुरू :बीजेपी नेताओं के इस बयान पर की सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ है, महागठबंधन फेल हो गया है. इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह तो विश्लेषण करने की चीज है. बिहार की जनता ने महागठबंधन को स्वीकार किया है और उन्हें सहानुभूति वोट के कारण जीत मिली है. वह भी बहुत कम अंतर से उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए जो जश्न मना रही है, उन्हें 2024 में पता चल जाएगा. विधानसभा के 2 सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट का महागठबंधन की एकजुटता पर क्या असर होगा, इस सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन और मजबूत होगा.

बिहार उपचुनाव के रिजल्ट घोषित :गौरतलब है किबिहार उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. उन्होंने 2157 वोट से जीत हासिल की है. इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details