पटना:बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए एक तरफ जहां बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं वीआईपी की तरफ से मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने रमई राम की बेटी डॉ गीता कुमारी को टिकट दिया है. एनडीए गठबंधन में बीजेपी और वीआईपी की तरफ से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद जदयू फिलहाल किसके साथ खड़ी है इस पर सस्पेंस बना हुआ है. इसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU Bihar President Umesh Kushwaha On Bochaha Seat) का कहना है कि पूरा मामला राष्ट्रीय नेतृत्व के संज्ञान में है और जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएगा.
पढ़ें- VIP छोड़कर RJD में शामिल हुए अमर पासवान, कहा- मैं ही लड़ूंगा बोचहां में चुनाव
जदयू प्रदेश अध्यक्ष का बयान: उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जल्द ही फैसला लेगी. शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान में पूरा मामला है. शीर्ष नेतृतव जल्द ही फैसला लेंगे. राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन है इसलिए शीर्ष नेतृत्व ही फैसला लेते हैं. सकारात्मक परिणाम आएगा. लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी के रवैया से बीजेपी नाराज है. इसलिए मुकेश सहनी से बोचहां सीट बीजेपी ने वापस ले लिया है. लेकिन मुकेश सहनी की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि गठबंधन धर्म के तहत बोचहां सीट पर वीआईपी का अधिकार है.
पढ़ें- बेबी कुमारी बनीं बोचहां विधानसभा उपचुनाव की NDA प्रत्याशी, BJP ने जारी की लिस्ट
जदयू ने नहीं खोले पत्ते: मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है और समर्थन मांगा है. लेकिन इसके बावजूद जदयू ने पूरे मामले में अभी तक चुप्पी साध रखी है. जदयू बोचहां सीट को लेकर फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रहा है. दूसरी तरफ आरजेडी ने वीआईपी के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को टिकट दे दिया है. चर्चा इस बात की भी थी कि वीआईपी अमर पासवान को अपना उम्मीदवार बनाएगी. आरजेडी की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मुकेश सहनी ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता रमई राम की बेटी को पार्टी में शामिल कराकर टिकट दिया है. ऐसे में बोचहां सीट का चुनाव दिलचस्प बन गया है.