पटना:ऐसा लगता है कि इन दिनों जेडीयू (JDU) में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है और यह पोस्टर से भी दिखने लगा है. दरअसल अभी पार्टी केराष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(JDU President Lalan Singh) के स्वागत में राजधानी में बड़े पैमाने पर पोस्टर होर्डिंग लगाए गए थे और भव्य स्वागत किया गया. वहीं अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) के आगमन पर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें- RCP के पोस्टर से ललन सिंह और कुशवाहा गायब, JDU के अंदर सब ठीक है?
जेडीयू कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जगह नहीं दी गई है. जिस पर विपक्ष भी सवाल खड़ा कर रहा है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha)खुद सामने आए हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यदि प्रोटोकॉल का नेता पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई जरूर होगी. उन्होंने कहा कि हर किसी को पार्टी के प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. पोस्टर में किन नेता की तस्वीर लगनी चाहिए, इसका ख्याल तो उन्हें रखना ही होगा.